पुस्तक समीक्षा : सतरंगी स्याही

विवरण :
As the rainbow deck up the sky with its beautiful mesmerizing colours, in the same way a human heart is an enchanting canvas of colourful emotions. The stark red paints love and passion, blue the gloom, the bubbly pink immerses you in the carefree memories of childhood and white depicts the gravity of mood. Satrangi Syaahi is one such collection of beautiful Hindi poetry that captures vivid emotions of human heart and takes you on a beautiful journey, Life. This collection of poetry is a reflection of emotions of two authors Surendra Kumar Gupta and his daughter, Neha Jindal (author of Phases of Moon). Experience the colours of life through this emotional web of words.

समीक्षा :
सतरंगी स्याही सुरेंद्र गुप्ता और नेहा जिंदल द्वारा लिखी गयी विभिन्न भावनाओं से ओत्प्रोत् कविताओ का एक अच्छा संग्रह है ।

पुस्तक की कविताएँ मानवीय रूप के अलग अलग भावनाओं को वर्णित करती हैं और इसके शीर्षक ‘सतरंगी स्याही’ को चरितार्थ करती है।
कवि ने कविताओं को कई उपशीर्षक मे पृथक कर के एक पुस्तक रूपी माला मे पिरोया है जो की व्यंग्य,बुंदेलखण्ड के गौरव,देशप्रेम,भाव- भीनी और छणिकाएं नाम से संग्रहीत हैं।
कवि की कुछ कविताएँ चेहरे पे मुस्कुराहट लाती हैं तो कुछ आपको चिंतन करने को विवश कर देंगी। मानवीय रिश्तों और उनकी भावनाओं को प्रकशित करती इस पुस्तक का सतरंगी संग्रह मुझे अच्छा लगा। हिंदी कविता प्रेमियों के लिए यह एक पढ़ने योग्य पुस्तक है।

Rating : 4/5

Leave a comment